Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हमदम मेरे दिलबर मैं अक्सर टूट जाता हूं। बताऊं

मेरे हमदम मेरे दिलबर मैं अक्सर टूट जाता हूं।
बताऊं क्यूं मैं अक्सर हर सफर में छूट जाता हूं।

तुम्हारे बाद खुद का हाल देखो क्या बनाया है।
सवारा न कभी खुदको न ही शीशे में देखा है।

सताती है मुझे हर बात बातों में तेरा वो जिक्र।
न पूछो हमसे तुम हमदम की कितना याद आता है।

न जानूं कब खत्म होगा यूं घुट घुट कर जो जीता हूं।
तुम्हे भी सब पता है जान कितना प्यार करता हूं।

मेरे हमदम मेरे दिलबर में अक्सर टूट जाता हूं।
बताऊं क्यूं मैं अक्सर हर सफर में छूट जाता हूं....

©the_poetry
  #Love #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं #nojotohindi #NojotoWritingPrompt #quote #Memories #tumhare_baad  Dil E Nadan Aayat Khan Anshu writer Versha Kashyap Anjali Maurya