Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी किताब के भीगे हुए उन पन्नों की मानिंद जो खोलक

किसी किताब के भीगे हुए उन पन्नों की मानिंद
जो खोलकर छू लो तो फट जाएँ
और न खोलो तो सूखे नहीं....
थोड़े धुन्धले हर्फ़ और कागज़ की सबसे हल्की परत
या यूँ कह लो फिर के सिगार के कश में बहती सी कतार
और धूमिल सी होती इन साँसों की बयार

इस कदर मन्द पड़ रही है ज़िन्दगी,
इन दिनों...... किताब-ए-ज़िन्दगी...... 
ज़िन्दगी के पड़ाव

2019-20
#lockdown
#coronavirus

#poetrylights #artlights
किसी किताब के भीगे हुए उन पन्नों की मानिंद
जो खोलकर छू लो तो फट जाएँ
और न खोलो तो सूखे नहीं....
थोड़े धुन्धले हर्फ़ और कागज़ की सबसे हल्की परत
या यूँ कह लो फिर के सिगार के कश में बहती सी कतार
और धूमिल सी होती इन साँसों की बयार

इस कदर मन्द पड़ रही है ज़िन्दगी,
इन दिनों...... किताब-ए-ज़िन्दगी...... 
ज़िन्दगी के पड़ाव

2019-20
#lockdown
#coronavirus

#poetrylights #artlights