White मेरे ख़्वाबों की, इस दुनिया में, मैं क्यों इतना खो जाती हूँ। तू साथ रहे, तेरा एहसास रहे, तो बेख़ौफ़ सी मैं हो जाती हूँ। सावन, पतझड़, बरखा, बिजली तेरे साथ उड़ूँ, बनकर तितली सुख - दुख में साथ तू होता है, हर पल थामे मेरी उँगली। तुझे पाकर मैंने जाना है, के है जीवन खट्टी - मीठी इमली तेरे साथ ही हूँ मज़बूत बहुत, और तुझ बिन जैसे पिघली - पिघली। मेरे ख़्वाबों की, इस दुनिया में, मैं क्यों इतना खो जाती हूँ। तू साथ रहे, तेरा एहसास रहे, तो बेख़ौफ़ सी मैं हो जाती हूँ। ©Chandni Khatoon मेरे ख़्वाबों की इस दुनिया में मैं क्यों इतना खो जाती हूं dedicated to my love 👉 Nasaruddin #Romantic hindi shayari shayari on love shayari on life most romantic love shayari in hindi for boyfriend #writer #Chandni #Love #Life #Nasaruddin #Nojoto #Shayari