कोई तो हो जिसे अपना कह सकूं कोई तो हो जिससे दिल की सारी बातें कर सकूं कोई तो हो जो मेरे जैसा हो और सिर्फ मेरा हो कोई ऐसा हो जो चेहरा देख के मुझे समझ ले कोई तो हो जो मुझे वैसे ही स्वीकार करे जैसी मैं हु कोई हो जिसे मेरे उदास होने और रोने पे फर्क पड़े कोई हो जो हर वक्त मेरे से सवाल करे और कोई हो जो मेरे सामने खुली किताब जैसा हो कोई हो जो मुझे मेरी मां जैसा प्यार करे 😊 ©SwaTripathi #कोई हो जिससे मैं अपना कह सकूं 😌