Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छाई वो ख़ुशबू है , जिससे तन-मन महक़ जाता है । ज

अच्छाई वो ख़ुशबू है , जिससे तन-मन महक़ जाता है ।
जैसे कि बहार आने पर , वन - उपवन चहक जाता है।
गीत अच्छा हो तो , हर कोई गाने लगता है ,
अच्छा संगीत  हो तो , हर कोई थिरक जाता है ।
अच्छाई की रोशनी , छिपा कर नहीं रखी जा सकती ,
अच्छाई का प्रकाश , अवसर पाते ही बिखर जाता है।
कुछ अच्छाइयों के दम पर ही, दुनियाँ कायम है,
वरना इक बुरे शोले से ही, सारा वन दहक़ जाता है।
  #yomewrimo में आज का रूपक #collab है। 
#अच्छाईवोख़ुशबूहै  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
अच्छाई वो ख़ुशबू है , जिससे तन-मन महक़ जाता है ।
जैसे कि बहार आने पर , वन - उपवन चहक जाता है।
गीत अच्छा हो तो , हर कोई गाने लगता है ,
अच्छा संगीत  हो तो , हर कोई थिरक जाता है ।
अच्छाई की रोशनी , छिपा कर नहीं रखी जा सकती ,
अच्छाई का प्रकाश , अवसर पाते ही बिखर जाता है।
कुछ अच्छाइयों के दम पर ही, दुनियाँ कायम है,
वरना इक बुरे शोले से ही, सारा वन दहक़ जाता है।
  #yomewrimo में आज का रूपक #collab है। 
#अच्छाईवोख़ुशबूहै  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi