Nojoto: Largest Storytelling Platform

# रात पूछती है मुझसे, किस की तलाश | Hindi कविता

रात पूछती है मुझसे,
किस की तलाश में खोए हुए हो,
कभी मुझसे भी बातें कर लिया करो।

यूं तो मेरा वजूद भी कुछ पलों का है,
कहीं इस तलाश में तुम अकेले न पड़ जाओ,
इसलिए मुझसे अपनी हर ख्वाइशें कह दिया करो।
shubhamjain7356

Shubham Jain

New Creator

रात पूछती है मुझसे, किस की तलाश में खोए हुए हो, कभी मुझसे भी बातें कर लिया करो। यूं तो मेरा वजूद भी कुछ पलों का है, कहीं इस तलाश में तुम अकेले न पड़ जाओ, इसलिए मुझसे अपनी हर ख्वाइशें कह दिया करो। #कविता #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #रातकाअफ़साना

198 Views