जितना ज़रूरी है हर बार उसूलों की बात करना उससे ज्यादा जरूरी है उसूलों पर कायम होना! नियम बने तो सबके लिए जरूरी हो कि माना जाए, अपवादों का घातक है- हर बार एक नियम होना ! खूब भटकते रहे हों खुशी की तलाश में यायावर बनकर, अनायास मिल जाए खुशी तो लाज़िम है अचंभा होना! वो बात करते हैं इस जहान से ज्यादा उस जहान की, ये जहां देखने तो दे, तयशुदा सभी का है वो सफर होना। हर किसी को उसूलों की कसौटी पर मत कसा करो "जया" जानते हो कि नामुमकिन है हर रात चांद का पूरा होना। कुछ मन की.... #jayakikalamse #yqdidi #yqbaba #bestyqhindiquotes