हां आज फिर तुमसे बात हुई मुद्दतों बाद मेरे चेहरे पर हसीं आई दिल नाच रहा मोर बनकर खुशियां रोम रोम में समा रही है तुम्हें ख़ुद में समा लू बाहों में भर लूं तेरी आवाज़ मेरी हसी है तू मेरी हर खुशी है आज नशा ऐसा हो रहा है जैसे भांग पीकर मस्त हो गई हूं तेरी बातें मुझे गुदगुदा रहीं हैं मैं लिखती जा रही हूं बस आज शिव की रात्रि में जैसे शिव और शक्ति का पुनर्मिलन हो रहा है तुम मुझे मिले, मैं तुम्हें मिल जाऊं और कहानी पूरी हो जाए हमारी तू शिव मेरा, मैं शक्ति तुम्हारी ©Shweta Mairav #sp #सप #mairav #हरहरमहादेव #harharmahadev #Shiva