ख़ौफ नहीं काल का भक्त हूँ महाकाल का सब तो हैं पहले से निर्धारित जवाब क्या दूँ मैं तेरे सवाल का सब दर्ज होता हैं उसकी किताबों में खेल सारा कर्मो का पहली साँस के साथ ही आखिरी साँस का समय लिख दिया गया सब प्रयास असफल होंगे जिस दिन उसकी अदालत में बुला लिया गया क्षण क्षण स्मरण कर #दिपकमल उसके हर उपकार का 25/3/2020 #महादेव #माँ #भवानी