Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या ये वही जमाना है? क्या ये वही हिन्दुस्तान है

क्या ये वही जमाना है? 
 क्या ये वही हिन्दुस्तान है?
जहां नित-नित हो रहा...! 
 बहू बेटी का अपमान है।

जिस महान भारत में कन्या को कहते मात हैं॥
राहों में चलना तो दूभर करता पड़ोसी घात है॥

ऐ भारतवासी तू शर्म कर,                          
  जाना जाता था तुझे बेटी की रखने लाज को॥

क्या हुआ तुझे आज,                             
जो दबा रहा है तू बेटी की ही आवाज को॥

   याद कर उस दिन को जिस दिन तू धरती पर आया था॥
कसम है तुझे इस मिट्टी की क्या इस मिट्टी ने तुझे यही सिखाया था॥

एक विनती तू मेरी सुन ले खुद को न कभी तू हिंदुस्तानी कहना॥
ढूंढ ले एक काला कमरा तू सारा जीवन उसमें है तुझको रहना॥

                           -@poet_santoshjoshi please stop rape

#Stoprape
क्या ये वही जमाना है? 
 क्या ये वही हिन्दुस्तान है?
जहां नित-नित हो रहा...! 
 बहू बेटी का अपमान है।

जिस महान भारत में कन्या को कहते मात हैं॥
राहों में चलना तो दूभर करता पड़ोसी घात है॥

ऐ भारतवासी तू शर्म कर,                          
  जाना जाता था तुझे बेटी की रखने लाज को॥

क्या हुआ तुझे आज,                             
जो दबा रहा है तू बेटी की ही आवाज को॥

   याद कर उस दिन को जिस दिन तू धरती पर आया था॥
कसम है तुझे इस मिट्टी की क्या इस मिट्टी ने तुझे यही सिखाया था॥

एक विनती तू मेरी सुन ले खुद को न कभी तू हिंदुस्तानी कहना॥
ढूंढ ले एक काला कमरा तू सारा जीवन उसमें है तुझको रहना॥

                           -@poet_santoshjoshi please stop rape

#Stoprape