यूँ नज़ाकत भरी नजरों से हमें ना देखिए। नाज़ुक दिल है मेरा थोड़ा तो सोचिए। आपके नज़रों का वार ये सह ना पाएगा। तक़लीफ़ होगी तो ये कह ना पाएगा। हो कोई तरक़ीब मन में तो हमसे कहिए। रहम करिए हमपे अब चुप न रहिए। 📥 RKS Dare :- ◆RKSLN - 64 📇 #RKSLNcollabs आपका हार्दिक स्वागत करता है..😊🙏 💫RKS DARE 64 :- "नज़ाकत" अर्थात :- शारीरिक कोमलता / सूक्ष्मता आज के Dare में आप सभी रचनाकार "नज़ाकत"शब्द को लेकर रचना करें..!!