काश की काश की एक दिन ऐसा भी आये, मंदिर में हो इबादत, मस्ज़िद में पूजा हो जाये, न रहे फ़र्क़ कोई हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में, न मरे कोई जवान सरहदों की लड़ाई में, भूल के सारे शिक़वे गीले हर दुश्मन, दोस्त हो जाए, और छोड़ के हैवानियत इन्सानियत का परचम लहराये काश की एक दिन ऐसा भी आये काश की एक दिन ऐसा भी आये... काश.. #Nojoto #NojotoOfficial #Nojotohindi #kalakaksh #kaash #hindu #muslim #sarhad #mandir #maszid #jawaan #dushman #dost #insaaniyat #hindumuslim #love #God