Nojoto: Largest Storytelling Platform

झुमका मुझे करता सनम पागल तेरा झुमका! मेरे दिल को क

झुमका मुझे करता सनम पागल तेरा झुमका!
मेरे दिल को करे घायल तेरा झुमका! 

उड़ा दे नींद मेरी जब पहन आए!
करे मुझ को तेरा क़ायल तेरा झुमका!

रिझाए हिज्र में हम को हमेशा ही! 
तेरी बिंदी तेरा काजल तेरा झुमका!

गरजता है बड़ा बे-हद बरसता है!
फ़लक के काले बादल सा तेरा झुमका!

तेरी हर चीज़ को लिक्खा ग़ज़ल में जाँ! 
तेरी चूड़ी तेरी पायल तेरा झुमका! मुझे करता सनम पागल तेरा झुमका!
मेरे दिल को करे घायल तेरा झुमका! 

उड़ा दे नींद मेरी जब पहन आए!
करे मुझ को तेरा क़ायल तेरा झुमका!

रिझाए हिज्र में हम को हमेशा ही! 
तेरी बिंदी तेरा काजल तेरा झुमका!
झुमका मुझे करता सनम पागल तेरा झुमका!
मेरे दिल को करे घायल तेरा झुमका! 

उड़ा दे नींद मेरी जब पहन आए!
करे मुझ को तेरा क़ायल तेरा झुमका!

रिझाए हिज्र में हम को हमेशा ही! 
तेरी बिंदी तेरा काजल तेरा झुमका!

गरजता है बड़ा बे-हद बरसता है!
फ़लक के काले बादल सा तेरा झुमका!

तेरी हर चीज़ को लिक्खा ग़ज़ल में जाँ! 
तेरी चूड़ी तेरी पायल तेरा झुमका! मुझे करता सनम पागल तेरा झुमका!
मेरे दिल को करे घायल तेरा झुमका! 

उड़ा दे नींद मेरी जब पहन आए!
करे मुझ को तेरा क़ायल तेरा झुमका!

रिझाए हिज्र में हम को हमेशा ही! 
तेरी बिंदी तेरा काजल तेरा झुमका!