Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ पैर कांपते दिल धड़के जोर से, हो जाऊंगा बहरा म

हाथ पैर कांपते दिल धड़के जोर से,

हो जाऊंगा बहरा मैं खामोशी के शोर से,

मौत रही नाच मेरी जिंदगी की डोर पे,

बात ना सुने यहां कोई मेरी गौर से,

जूते यहां कीमती ना जान कोई मोल है,

तुम अभी भी यही समझते कि सारी दुनिया गोल है,

अमेरिका का बच्चा हाथ में बेसबॉल है,

फिलिस्तीन का बच्चा हाथ में पिस्तौल है,

यहां धर्म है और उस पर लड़ते लोग,

कुरान की है आयत और गीता के श्लोक,

पैदा होने पर खुशी और मरने पर शोक,

भगवान कोई है तो जन्म देती कोख,

कईयों को यहां रोटी नसीब नहीं होती,

बच्चों को पाल रही मां भूखी सोती,

यही देख मुझे  रोना आज जाया,

दिल से लिखा मैंने दिल से गाया।

Written By @IkkaSingh

©Aniket @ikka
हाथ पैर कांपते दिल धड़के जोर से,

हो जाऊंगा बहरा मैं खामोशी के शोर से,

मौत रही नाच मेरी जिंदगी की डोर पे,

बात ना सुने यहां कोई मेरी गौर से,

जूते यहां कीमती ना जान कोई मोल है,

तुम अभी भी यही समझते कि सारी दुनिया गोल है,

अमेरिका का बच्चा हाथ में बेसबॉल है,

फिलिस्तीन का बच्चा हाथ में पिस्तौल है,

यहां धर्म है और उस पर लड़ते लोग,

कुरान की है आयत और गीता के श्लोक,

पैदा होने पर खुशी और मरने पर शोक,

भगवान कोई है तो जन्म देती कोख,

कईयों को यहां रोटी नसीब नहीं होती,

बच्चों को पाल रही मां भूखी सोती,

यही देख मुझे  रोना आज जाया,

दिल से लिखा मैंने दिल से गाया।

Written By @IkkaSingh

©Aniket @ikka
aniketjamunapari3818

Aniket

New Creator