Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या मैं वो बन पाया.. जो बनना चाहता था.. शायद न

क्या मैं वो बन पाया..  
जो बनना चाहता था.. 
शायद नहीं.. 
क्या मैं वो दे पाया तुझे.. 
जो मैं देना चाहता था.. 
शायद नहीं.. 
 क्या वो कह और लिख पाया.. 
 जो कहना और लिखना था.. 
शायद नहीं.. 

पर एक हाँ हुआ है.. 
तेरी यादों के रूप में मुझे एक अनमोल चीज मिली है.. 
जिसे मैंने संजो कर रखा है.. 


@IMYTMIA@
🤜🤛🥺🥺

©इक _अल्फाज़@air
  #HappyRoseDay  one sided love quotes sad for him