Nojoto: Largest Storytelling Platform

लीजिए एक और साल बीत गया,जब शुरू हुआ था तो कई वादे

लीजिए एक और साल बीत गया,जब शुरू हुआ था तो कई वादे किए गए थे इस साल से भी कुछ पूरे किए गए और कुछ तोड़ दिए गए,कुछ के लिए इस साल ने खुशियों की झड़ी लगा दी तो किसी के लिए दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया। चलते-भागते गिरते-संभलते हम साल के आखिर तक आ ही गए आज,हाँ कुछ ऐसे भी थे जो समय के चक्कर से ही मुक्त हो गए।अब कल से सबकी अपनी-अपनी योजनायें होंगी।वैसे ही जैसे सरकार की होती है जो बन तो जाती है लेकिन पूरी हो पाती है या नही ये समय ही बताता है,खैर जो भी हो हर जाता साल इतना तो सीखा ही देता है जो शुरू होता है उसे खत्म भी होना पड़ता है जिससे कि नई शुरूआत की जा सके। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा की वो आपके सबके जीवन को नई ऊर्जा से भर दे,आपके सारे दुख-चिंताएं जाता हुआ साल अपने साथ ले जाये आपकी हर वो ख्वाहिश जो जायज़ हो पूरी हो जाये और आने वाला साल आपके जीवन का सबसे अच्छा समय लेकर आये और थोड़ा सा बुरा समय भी जो आपके तजुर्बों की गुल्लक में थोड़े से और सिक्के बढ़ा दे, मेरे और मेरे पूरे परिवार की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.....
Happy New Year
आपका लीजिए एक और साल बीत गया,जब शुरू हुआ था तो कई वादे किए गए थे इस साल से भी कुछ पूरे किए गए और कुछ तोड़ दिए गए,कुछ के लिए इस साल ने खुशियों की झड़ी लगा दी तो किसी के लिए दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया। चलते-भागते गिरते-संभलते हम साल के आखिर तक आ ही गए आज,हाँ कुछ ऐसे भी थे जो समय के चक्कर से ही मुक्त हो गए।अब कल से सबकी अपनी-अपनी योजनायें होंगी।वैसे ही जैसे सरकार की होती है जो बन तो जाती है लेकिन पूरी हो पाती है या नही ये समय ही बताता है,खैर जो भी हो हर जाता साल इतना तो सीखा ही देता है जो शुरू होता है उसे
लीजिए एक और साल बीत गया,जब शुरू हुआ था तो कई वादे किए गए थे इस साल से भी कुछ पूरे किए गए और कुछ तोड़ दिए गए,कुछ के लिए इस साल ने खुशियों की झड़ी लगा दी तो किसी के लिए दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया। चलते-भागते गिरते-संभलते हम साल के आखिर तक आ ही गए आज,हाँ कुछ ऐसे भी थे जो समय के चक्कर से ही मुक्त हो गए।अब कल से सबकी अपनी-अपनी योजनायें होंगी।वैसे ही जैसे सरकार की होती है जो बन तो जाती है लेकिन पूरी हो पाती है या नही ये समय ही बताता है,खैर जो भी हो हर जाता साल इतना तो सीखा ही देता है जो शुरू होता है उसे खत्म भी होना पड़ता है जिससे कि नई शुरूआत की जा सके। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा की वो आपके सबके जीवन को नई ऊर्जा से भर दे,आपके सारे दुख-चिंताएं जाता हुआ साल अपने साथ ले जाये आपकी हर वो ख्वाहिश जो जायज़ हो पूरी हो जाये और आने वाला साल आपके जीवन का सबसे अच्छा समय लेकर आये और थोड़ा सा बुरा समय भी जो आपके तजुर्बों की गुल्लक में थोड़े से और सिक्के बढ़ा दे, मेरे और मेरे पूरे परिवार की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.....
Happy New Year
आपका लीजिए एक और साल बीत गया,जब शुरू हुआ था तो कई वादे किए गए थे इस साल से भी कुछ पूरे किए गए और कुछ तोड़ दिए गए,कुछ के लिए इस साल ने खुशियों की झड़ी लगा दी तो किसी के लिए दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया। चलते-भागते गिरते-संभलते हम साल के आखिर तक आ ही गए आज,हाँ कुछ ऐसे भी थे जो समय के चक्कर से ही मुक्त हो गए।अब कल से सबकी अपनी-अपनी योजनायें होंगी।वैसे ही जैसे सरकार की होती है जो बन तो जाती है लेकिन पूरी हो पाती है या नही ये समय ही बताता है,खैर जो भी हो हर जाता साल इतना तो सीखा ही देता है जो शुरू होता है उसे