Nojoto: Largest Storytelling Platform

रददी समझ कर, जीवन से निकाला है..! याद रखना इतिहास

 रददी समझ कर,
जीवन से निकाला है..!
याद रखना इतिहास में,
उन्होंने ही मुकाम पाया है..!
जिनको जीवन में,
किसी न किसी ने ठुकराया है..!
हम भी कभी बैठेंगे,
तख्तों ताज पर सुल्तान की तरह..!
खैर करो फिर न कहना की,
हम पर ही क्यूँ मुकदमा चलाया है..!

©SHIVA KANT
  #Valley #raddi