यार क्या लगती थी कालेज वाली जब पहली नजर हमने उनपे डाली देख उनको जो होश था वो सब खो डाली देख उनको ये सबसे कह डाली दिल की घंटी उसने बजा डाली क्या अदा क्या हुस्न था उनका इक दम हिरोइन लगती थी कालेज वाली जिधर से भी गुजरे सब पलट के देखे इतनी हसी थी कालेज वाली दिल की थी वो बहुत अच्छी दिल चुरा ले गयी कालेज वाली कभी हँसती कभी मुस्कुराती थी बड़ी मासूम लगती थी कालेज वाली देखा न था ऐसी बला पहले अली ने पहली नजर मे दिवाना बना गयी कालेज वाली मेरी#कालेज वाली...