काश तेरी बाहों का घेरा मुझे मिल जाता। तो ये दिल तुझमें समाने को मचल जाता। कुछ तेरी कुछ मेरी तनहाइयाँ दूर होती। पता भी न चलता और ये वक़्त निकल जाता। ♥️ तेरी बाहों में ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।