मेरे दरवाजे पर जब आ जाएगी तेरी बारात गूँज उठेगी शहनाई मेरे घर द्वार उसी वक्त मेरा तुम्हारा मिलन होगा लिखी जाएगी एक नई जिंदगी की एक नई कहानी 🌝प्रतियोगिता- 190🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"शहनाई"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I