Nojoto: Largest Storytelling Platform

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है, सैनिक

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

परवाह नहीं करते ये अपनी जान की देश के लिए,
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण हम सुरक्षित रहते हैं
हम सब मिल उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

दुश्मनों ने धोखे से वीर सैनिकों को मार दिया।
लौट रहे थे अपने घरों को पीठ पीछे वार किया।

धरती के स्वर्ग को लहू के लाल रंग से भीगो डाला,
उन वीरों को एक साथ चिर निद्रा में सुला डाला।

वीरों की शहादत को देखकर भारत मां भी रोई थी,
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो दिया।

सारे देश रोया था जब शहीदों की चितायें जली थी
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर गया।

वह जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित है,
जो वतन के लिए खुद को आसमां में रोशन कर गए।

सारे रिश्ते नातों को कुर्बान कर दिया देश के लिए,
खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर गए।
 🌟 पुलवामा अटैक
            १४ फरवरी को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय जवानों को ले जाने वाले CRPF के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा जवानों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। शाहिद हुए सभी वीर जवानों को सलाम ।

✔️आपको इस पोस्ट पर Collab करना है ।

✔️समय - १५ फरवरी शाम ५ बजे तक

#collabzone #yqcollabzone #yqdidi #yqbaba #पुलवामा #czशहीद #शहीद
सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

परवाह नहीं करते ये अपनी जान की देश के लिए,
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण हम सुरक्षित रहते हैं
हम सब मिल उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

दुश्मनों ने धोखे से वीर सैनिकों को मार दिया।
लौट रहे थे अपने घरों को पीठ पीछे वार किया।

धरती के स्वर्ग को लहू के लाल रंग से भीगो डाला,
उन वीरों को एक साथ चिर निद्रा में सुला डाला।

वीरों की शहादत को देखकर भारत मां भी रोई थी,
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो दिया।

सारे देश रोया था जब शहीदों की चितायें जली थी
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर गया।

वह जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित है,
जो वतन के लिए खुद को आसमां में रोशन कर गए।

सारे रिश्ते नातों को कुर्बान कर दिया देश के लिए,
खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर गए।
 🌟 पुलवामा अटैक
            १४ फरवरी को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय जवानों को ले जाने वाले CRPF के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा जवानों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। शाहिद हुए सभी वीर जवानों को सलाम ।

✔️आपको इस पोस्ट पर Collab करना है ।

✔️समय - १५ फरवरी शाम ५ बजे तक

#collabzone #yqcollabzone #yqdidi #yqbaba #पुलवामा #czशहीद #शहीद