White शिकायत किस्से करू सब लोग अपने हाल पे खड़े है ज़िंदगी जीने का मतलब हर किसी के लिए अलग हो सकता है पर दर्द का हिसाब एक जैसा होता है टूटे बिखरे पलो में कुछ पल खुशी के ढूंढते है किस्सा मुस्कान का बड़ा सुकून भरा होता है कुछ लोग बोहत ज़्यादा खुश होते है तो कही आखों में समंदर का पानी भरा होता है रास्ते पर तो सभी चलते है पर मंज़िल की तलाश में दिशा भटकते है ये कैसी उलझन है मन मेरा कही सवालों में घिरा पूरी कोशिश की कुछ ख़्वाब पाने के वो भी अब तक नही मिले कितने और अरमान होंगे क्या वो पूरे होंगे या वक्त के साथ धूल जायेंगे चल रही ज़िंदगी वैसी चलेगी हम खड़े है बस एक सोच जिसका अंत नही. ©Shayari by Sanjay T #shayari #Zindagiparshayari #Poetry #shayaribySanjayT