Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शिकायत किस्से करू सब लोग अपने हाल पे खड़े है

White शिकायत किस्से करू
सब लोग अपने हाल पे खड़े है 
                                           ज़िंदगी जीने का मतलब                                            
   हर किसी के लिए अलग हो सकता है 
पर दर्द का हिसाब एक जैसा होता है
टूटे बिखरे पलो में कुछ
पल खुशी के ढूंढते है 
किस्सा मुस्कान का
बड़ा सुकून भरा होता है
कुछ लोग बोहत ज़्यादा खुश होते है 
तो कही आखों में समंदर का पानी भरा होता है 
रास्ते पर तो सभी चलते है 
पर मंज़िल की तलाश में दिशा भटकते है 
ये कैसी उलझन है 
मन मेरा कही सवालों में घिरा
 पूरी कोशिश की कुछ ख़्वाब पाने के 
वो भी अब तक नही मिले
कितने और अरमान होंगे क्या वो पूरे होंगे 
या वक्त के साथ धूल जायेंगे
चल रही ज़िंदगी वैसी चलेगी 
हम खड़े है बस एक सोच जिसका अंत नही.

©Shayari by Sanjay T #shayari #Zindagiparshayari #Poetry #shayaribySanjayT
White शिकायत किस्से करू
सब लोग अपने हाल पे खड़े है 
                                           ज़िंदगी जीने का मतलब                                            
   हर किसी के लिए अलग हो सकता है 
पर दर्द का हिसाब एक जैसा होता है
टूटे बिखरे पलो में कुछ
पल खुशी के ढूंढते है 
किस्सा मुस्कान का
बड़ा सुकून भरा होता है
कुछ लोग बोहत ज़्यादा खुश होते है 
तो कही आखों में समंदर का पानी भरा होता है 
रास्ते पर तो सभी चलते है 
पर मंज़िल की तलाश में दिशा भटकते है 
ये कैसी उलझन है 
मन मेरा कही सवालों में घिरा
 पूरी कोशिश की कुछ ख़्वाब पाने के 
वो भी अब तक नही मिले
कितने और अरमान होंगे क्या वो पूरे होंगे 
या वक्त के साथ धूल जायेंगे
चल रही ज़िंदगी वैसी चलेगी 
हम खड़े है बस एक सोच जिसका अंत नही.

©Shayari by Sanjay T #shayari #Zindagiparshayari #Poetry #shayaribySanjayT