उन्हें पसंद है ख़ामोशी मेरी इसलिए चुप हूं लाखों सवाल है आंखों में बस उनके जवाब के इंतज़ार में चुप हूं कोई कहे अपनी दास्तां मुझे में उसकी हां में हां कहने के लिए बस हूं अब अल्फाजो के घेराव में नहीं हूं में में तो बस उसे एक बार एहसास दिला कर ही खुश हूं उन्हें पसंद है खामोशी मेरी इसलिए में चुप हूं __raahikealfaaz__ #ख़ामोशी #poetrylover#nojoto#sadpoetry# #thekhushidhangar #raahikealfaaz