तुम्हें भुलाना आसान नहीं, तुमसे दूर जाना आसान नहीं, तुम कह तो रहे हो दूर जाने को, पर इस तरह तुम्हें छोड़ जाना आसान नहीं। भूलकर तुमको, गैरों से दिल लगाना आसान नहीं, एक तुम्हारा दिल रखने के लिये, मेरा ख़ुद का दिल दुखाना आसान नहीं। चाहो तो फैसला ये अभी बदल दो, बाद में पछताना, आसान नहीं। तुम चाहो तो छोड़ दो पर याद रखना..... भूले हुए का लौटकर घर को आना इतना भी आसान नहीं।। ©Umme Habiba आसान नहीं..... #trending #Nojoto #nojotopoetry #nojotowriters #Poetry #Nojotoindia #BhawnaMishra #praveenstoryteller #nojotonews #Love Nimble limner jasmine pikachu jugnu sahib khan صاحب خان