जब मेरी मेहबूबा अपनी जिद पूरी करवाने के लिए बिना किसी बात के मुझसे रूठ जाती हैं उसको मानने के लिए मैं कहता हूँ आज तुमको चांदी का नहीं , सोने का झुमका दिलवाऊंगा सारी दुनिया छोड़ कर बस तेरा बन जाऊंगा दिन रात सिर्फ़ मुझको एक बात सताती है क्या ज़िन्दगी भर मैं तेरा ऐसे ख़्याल रख पाऊंगा ऐ मेरे ख़ुद आज यह इरादा कर दे मेरे मेहबूब से जन्म जन्म का वादा कर दे हर जन्म मैं सिर्फ़ तुमको ही चाहूंगा 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 ©Sethi Ji 🌺 प्यार का झुमका 🌺 यह सिर्फ झुमका नहीं मेरा प्यार है जो लगता तुम पर कमाल हैं मिले हो जबसे तुम हमसे मुझे ज़िन्दगी की हर मुश्किल स्वीकार हैं