Nojoto: Largest Storytelling Platform

वजह अब कुछ भी हों तुम्हारी! शायद वो खुदा तुमको कभी

वजह अब कुछ भी हों
तुम्हारी!
शायद वो खुदा तुमको कभी
माफ़ कर दे,
मैं भी शायद माफ़ कर दूँ
इस दर्द को क़ुबूल करके,
मगर मेरी रूह तुम्हें कभी भी माफ
नहीं करेगी...
किसी भी हाल में नहीं...
किसी जन्म में नहीं!!

©ajay singh
  मेरी रूह को दर्द दिया है तुमने...

#प्यार #बेवफाई #दर्द #माफ़ी #खुदा #मैं_कभी_लौटकर_ना_आऊँगा #मैं_तुम्हें_कभी_माफ़_नहीं_करूँगा #किसी_हाल_में_नहीं