Nojoto: Largest Storytelling Platform

इत्र सा महकता तेरा नाम, छोड़ दिया है हमने करना बुर

इत्र सा महकता तेरा नाम,
छोड़ दिया है हमने करना बुरा काम,
जिस्मों से तो खेलते हैं लोग जो है नाकाम,
हम तो वो है जो करते हैं आपकी एक मुस्कान से मोहब्‍बत वो भी बिना बताए किसी को आपका नाम, 
कुछ भी हो जाए 'ओ रहगुजर' नहीं करेगे आपको यू बदनाम सरेआम,
जब भी होता हूँ सोसायटी के लोगों के साथ और सुनता हूँ तुम्हारा नाम, 
दिल तो बहुत करता है मैं भी करूं तारीफ तेरी पर चुपचाप ही रहता हूँ कहीं दिल से ना निकल जाए बातें तेरी, 
भले ही कुछ भी हो जाए मुझे पता है होना है इस सफ़र मे नाकाम, 
और रह जाएगा 'M K Sign Smiley' की डायरी के पन्नों मे एक कविता बनकर तेरा नाम, 
सच में यारा, o तेरा नाम
मेरी डायरी - बस इत्ती सी 
- By M K Sign Smiley 😃 (Manoj Kumar) रचना - इत्र सा महकता है तेरा नाम
मेरी डायरी - बस इत्ती सी 
- By M K Sign Smiley 😃 
  (Manoj Kumar) 
. 
#mksignsmiley #diary 
#nojoto #hindi 
#love #life #laugh
इत्र सा महकता तेरा नाम,
छोड़ दिया है हमने करना बुरा काम,
जिस्मों से तो खेलते हैं लोग जो है नाकाम,
हम तो वो है जो करते हैं आपकी एक मुस्कान से मोहब्‍बत वो भी बिना बताए किसी को आपका नाम, 
कुछ भी हो जाए 'ओ रहगुजर' नहीं करेगे आपको यू बदनाम सरेआम,
जब भी होता हूँ सोसायटी के लोगों के साथ और सुनता हूँ तुम्हारा नाम, 
दिल तो बहुत करता है मैं भी करूं तारीफ तेरी पर चुपचाप ही रहता हूँ कहीं दिल से ना निकल जाए बातें तेरी, 
भले ही कुछ भी हो जाए मुझे पता है होना है इस सफ़र मे नाकाम, 
और रह जाएगा 'M K Sign Smiley' की डायरी के पन्नों मे एक कविता बनकर तेरा नाम, 
सच में यारा, o तेरा नाम
मेरी डायरी - बस इत्ती सी 
- By M K Sign Smiley 😃 (Manoj Kumar) रचना - इत्र सा महकता है तेरा नाम
मेरी डायरी - बस इत्ती सी 
- By M K Sign Smiley 😃 
  (Manoj Kumar) 
. 
#mksignsmiley #diary 
#nojoto #hindi 
#love #life #laugh