अगर मैं रावण होता तो सस्ती पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं। जो अपना ज्ञान झाड़ रहे हैं न उन C**** ने न रामायण के बारे में न ही रावण के बारे में कुछ पता है। सबको वही पता है जो लिबेराल्स ने बताया है। रावण और रामायण के बारे में ज्ञान झाड़ने से पहले अतीत के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर लेना चाहिए। मैं किसी भी धर्म और जाति के खिलाफ नहीं पर हर बार हिंदुओं के धर्म को टारगेट किये जाने से दुःखी हूँ। मॉडर्न एग्जाम्पल देने जाऊं तो एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का वो कथन याद दिलाना चाहता हूँ:- कनेक्ट द डॉट्स। आप पहले के और बाद के घटनाओं को जोड़ियेगा तभी आपको समझ में आएगा। #Raavan #रावण