हश्र मेरी शायरी का यूँ न कर, कुछ बात है तो मेरे सामने जा़हिर कर! तमाशा मत बना मेरे अल्फ़ाजों का, कुछ देखने की बजाए उसे समझने की कोशिश कर!! गर ना आए कुछ समझ तो सिर्फ़ उसे दोहराने की कोशिश कर!!! !!!Sidharth Sharma!!! #हश्र #Nojoto #Nojotochallenge #HindiPoetry #Shahryaar