Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें, मालूम था कि, तूफान आने वाला है, लहरें,......

हमें,
मालूम था कि,
तूफान आने वाला है,
लहरें,.......
भले ही शांत है,
पर,
भूचाल तो आने वाला है ।।

देखना,

हौसला है तो दिखेगा,
गर हुनर है,
तो जरूर ही जीतेगा ।

मांगना है ,
तो,
अपने-अपनो-और देश- विश्व की,
सलामती की ही दुआ मागना,.......

अब ,
ये नहीं कि
रब से जैसे .......खैरात में ,
बिना कर्म- लगन...
व मेहनत किए बिना ही,
कायरों और बुजदिलो की तरह,

अपनी मंजिल,
और अपना लक्ष्य ही मत मांग लेना।।।।
सदा ही खुद को ,
फर्ज पर दृढ़ रखना ।।।।।

©Captain Priyanshu #bipinrawat ....👆✌👌👍🙏💐🥰 gaTTubaba deep bawara Anshu writer  SK pant  ( I.A.S ) POOJA UDESHI
हमें,
मालूम था कि,
तूफान आने वाला है,
लहरें,.......
भले ही शांत है,
पर,
भूचाल तो आने वाला है ।।

देखना,

हौसला है तो दिखेगा,
गर हुनर है,
तो जरूर ही जीतेगा ।

मांगना है ,
तो,
अपने-अपनो-और देश- विश्व की,
सलामती की ही दुआ मागना,.......

अब ,
ये नहीं कि
रब से जैसे .......खैरात में ,
बिना कर्म- लगन...
व मेहनत किए बिना ही,
कायरों और बुजदिलो की तरह,

अपनी मंजिल,
और अपना लक्ष्य ही मत मांग लेना।।।।
सदा ही खुद को ,
फर्ज पर दृढ़ रखना ।।।।।

©Captain Priyanshu #bipinrawat ....👆✌👌👍🙏💐🥰 gaTTubaba deep bawara Anshu writer  SK pant  ( I.A.S ) POOJA UDESHI