जब से तुम मिले अपनी ही एक दुनिया बसा ली सुने बहुत दुनिया की ताने बाने मगर तुमसे प्रीत यूँ लगी की तुम्हारी ही दुनिया मे खो गई आज कुदरत का करिश्मा भी तो देखो तेरे प्यार में डूब कर मैं प्यार की परिभाषा हो गई #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolines #प्यार #परिभाषा #ज़िन्दगी #दिवानी #खोकर #करिश्मा #sushmathakur