Nojoto: Largest Storytelling Platform

White विचार अगर अच्छे हैं तो अपना मन हीमंदिर है

White विचार अगर अच्छे हैं तो 
अपना मन हीमंदिर है 
आचरण अगर अच्छा है तो
 अपना तन ही मंदिर है
  व्यवहार अगर अच्छा है तो 
अपना धन ही मंदिर है और यह
 तीनों अच्छे हैं तो अपना 
जीवन मंदिर है 
मिली थी जिंदगी किसी के काम 
आने के लिए पर वक्त बीत रहा है 
कागज के टुकड़े कमाने के लिए 
फूलों की खुश्बू हवा की दिशा
 में ही फैलती है लेकिन एक
 अच्छे व्यक्ति की अच्छाई 
चारों तरफ फैलती है

©PURAN SING‌H CHILWAL
  #Sad_Status 
#500followers हम उलझे हुए हैं घर की जिम्मेदारीयो में 

और कुछ लोग समझते हैं 
किसी के प्यार में

जीवन में किसी को रुला कर हवन भी करवाओगे तो भी कोई फायदा नहीं

#Sad_Status #500followers हम उलझे हुए हैं घर की जिम्मेदारीयो में और कुछ लोग समझते हैं किसी के प्यार में जीवन में किसी को रुला कर हवन भी करवाओगे तो भी कोई फायदा नहीं #विचार

270 Views