Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने क्यूँ दिल का हॉल आज खराब है उसकी आँखों से छलक

जाने क्यूँ दिल का हॉल आज खराब है
उसकी आँखों से छलकता जैसे शराब है

मैं पहले कभी इतना बेख़ुद ना हुआ था
आज उससे मिलने को हम बेताब है

क्या तारीफ करे साहब हम उसकी
आँखे में काजल जैसे आफताब है

कैसे ना सुनना चाहूँ उससे नाम मैं अपना
होठ उसके मानो जैसे फूल गुलाब है

मैंने इजहार किया था एक रोज उसको
उसकी हँसी मेरे सारे सवालों का जवाब है !! -© नितेश मिश्रा
जाने क्यूँ दिल का हॉल आज खराब है
उसकी आँखों से छलकता जैसे शराब है

मैं पहले कभी इतना बेख़ुद ना हुआ था
आज उससे मिलने को हम बेताब है

क्या तारीफ करे साहब हम उसकी
आँखे में काजल जैसे आफताब है

कैसे ना सुनना चाहूँ उससे नाम मैं अपना
होठ उसके मानो जैसे फूल गुलाब है

मैंने इजहार किया था एक रोज उसको
उसकी हँसी मेरे सारे सवालों का जवाब है !! -© नितेश मिश्रा

-© नितेश मिश्रा