जो उसका दिल चाहता है, परिस्थितियों और वक्त के हिसाब से, वह चल पाता है।। कोशिशें तो कम नहीं करता वह, कुछ भी पाने के लिए। पर क्या उसे मनचाहा मिल पाता है।। किसी का नसीब साथ दे जाए, किसी को तकदीर रुलाए। कब क्या होगा यह तो वक्त ही बताता है।। फिर भी कोशिशें जारी रहे ,लक्ष्य की तैयारी रहे। हमें तो अपना ""कर्म"" ही भाता है।। © Rajesh vyas kavi सबको नहीं मिलता ___ #nhi milta #Milta #Nojoto #Hindi #thought