Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानों, उड़ने को हो वो तैयार मंजिल का पता नही रास्त

मानों, उड़ने को हो वो तैयार
मंजिल का पता नही 
रास्ते जहाँ भी ले जाये 
दिल खोल के देखेंगे दुनिया सारी
मन का ही तो करना है,उन्हें
अब इसमें मन का भी क्या कसूर
उन्हें चीज़े "करके जो सीखना है"
स्कूल चार दिवारी का मोहताज कहा रहा अब
आज तो सब मे" NASHA" NEET"
और न जाने क्या क्या की ख्वाहिश है
सपने ही तो है
अब चाँद हाथों में आ ही गया 
तो बच्चे को मंजिल भी 
मिल जाएगा एक दिन
🌎🏥🏘️🏖️🏕️🏝️🏔️🗻🌋⛰️🏡🌃

©@mahi #बच्चे_के_हाथ_मे_चाँद
#shortlines #short #करके_सीखना_बच्चे #जिज्ञाषा
मानों, उड़ने को हो वो तैयार
मंजिल का पता नही 
रास्ते जहाँ भी ले जाये 
दिल खोल के देखेंगे दुनिया सारी
मन का ही तो करना है,उन्हें
अब इसमें मन का भी क्या कसूर
उन्हें चीज़े "करके जो सीखना है"
स्कूल चार दिवारी का मोहताज कहा रहा अब
आज तो सब मे" NASHA" NEET"
और न जाने क्या क्या की ख्वाहिश है
सपने ही तो है
अब चाँद हाथों में आ ही गया 
तो बच्चे को मंजिल भी 
मिल जाएगा एक दिन
🌎🏥🏘️🏖️🏕️🏝️🏔️🗻🌋⛰️🏡🌃

©@mahi #बच्चे_के_हाथ_मे_चाँद
#shortlines #short #करके_सीखना_बच्चे #जिज्ञाषा
anilmahipal5134

@mahi

Silver Star
Growing Creator