Nojoto: Largest Storytelling Platform

युद्ध भूमि में चाहे अलाउद्दीन खिलजी हो या जिंदगी

युद्ध भूमि में चाहे 
अलाउद्दीन खिलजी हो 
या जिंदगी की 
जंग में लाख 
गर्दिश_ए_वक़्त
अगर होठों पर 
सकारात्मक मुस्कान हो तो
 बिना अस्त्र - शस्त्र उठाए
बिना युद्ध किए
हम उन्हें पल भर 
में ही मार सकते है  आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। 
शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन।
#शिवाजी  #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
युद्ध भूमि में चाहे 
अलाउद्दीन खिलजी हो 
या जिंदगी की 
जंग में लाख 
गर्दिश_ए_वक़्त
अगर होठों पर 
सकारात्मक मुस्कान हो तो
 बिना अस्त्र - शस्त्र उठाए
बिना युद्ध किए
हम उन्हें पल भर 
में ही मार सकते है  आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। 
शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन।
#शिवाजी  #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator