''पापा'' एक जमाने के जिद्दी और मम्मी पापा के वो लाडले थे पर अब परिवार की कमान उन्होंने ले ली सारी जिम्मेदारी को वो निभा लेते हैं बच्चों के सपने के नीचे अपने सपने को वो दबा देते हैं बच्चों को नए कपड़ों से तो खुद को पुराने से सजा लेते हैं बच्चों की जिद के आगे थोड़ा सा खुद को वो झुका लेते हैं कमाल के होते हैं पापा भी क्योंकि एक सपना बच्चों का पूरा करने को अपने आप को खर्च करा देते हैं अपने आप को खर्च करा देते है ©tarun shrivastava #FathersDay #papa #loveyoupapa #fatherDoughter #sunandfather #mr_tarun