तू बने लहर तो मैं किनारा बन जाऊँगा, ग़र तू बने चाँद तो मैं सितारा बन जाऊँगा, चलो मान लिया हो गयी ग़लती हमसे उसके लिए माफ़ी मांगते है तू एक बार आवाज़ तो दे मैं जैसा था वैसा दोबारा बन जाऊँगा। ©Anuj Verma #Feel #Sorry #waali #proposeday