Nojoto: Largest Storytelling Platform

धर्म क्या है.. मेरा या तुम्हारा नहीं.. कोई भी धर्म

धर्म क्या है..
मेरा या तुम्हारा नहीं..
कोई भी धर्म क्या है !!
जिस दिन इस प्रश्न का अभिप्राय मात्र ही समझ गए,
उस दिन धर्म को समझने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी..
इतिहास को पलट कर देख लीजिए
हर धर्म की नींव एक सी है
मानवता को बचाने के लिए रखी गई पहली ईंट..
फिर क्या लड़ना, किस बात पर झगड़ना..
धर्म के नाम पर जो मानवता को मारोगे..
थोड़ा मेरे थोड़ा अपने धर्म को तुम मारोगे ..
क्या तेरा , क्या मेरा..
साँसे सबकी ऑक्सिजन से चलती हैं
रंगहीन गंधहीन ऑक्सिजन ..
फिर क्यों ज़ेहन को ज़हर करना..
फिर क्यों वतन को लहू से रंगना ..
 #cinemagraph #धर्म #राजनीति #देशमेरा #yqdidi #yqbaba
धर्म क्या है..
मेरा या तुम्हारा नहीं..
कोई भी धर्म क्या है !!
जिस दिन इस प्रश्न का अभिप्राय मात्र ही समझ गए,
उस दिन धर्म को समझने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी..
इतिहास को पलट कर देख लीजिए
हर धर्म की नींव एक सी है
मानवता को बचाने के लिए रखी गई पहली ईंट..
फिर क्या लड़ना, किस बात पर झगड़ना..
धर्म के नाम पर जो मानवता को मारोगे..
थोड़ा मेरे थोड़ा अपने धर्म को तुम मारोगे ..
क्या तेरा , क्या मेरा..
साँसे सबकी ऑक्सिजन से चलती हैं
रंगहीन गंधहीन ऑक्सिजन ..
फिर क्यों ज़ेहन को ज़हर करना..
फिर क्यों वतन को लहू से रंगना ..
 #cinemagraph #धर्म #राजनीति #देशमेरा #yqdidi #yqbaba
vibhakatare3699

Vibha Katare

New Creator