Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह दिल बस इतना ही चाहता है तुम्हारे दिल में अपनी ज

यह दिल बस इतना ही चाहता है
तुम्हारे दिल में अपनी जगह चाहता है

आये जब याद तुम्हें किसी अपने की
बस वो 'अपना' दिल बनना चाहता है

आँखें जब खुले सामने तुम ही हो बस
ऐसी हर एक सहर यह दिल चाहता है

माना कि मुश्किल है प्यार सिखाना तुमको
इस कठिन डगर को दिल नापना चाहता है

हो जाये जब भी दिल में एहसास प्रेम का
वो तुम्हारा एहसास ये दिल बनना चाहता है!
🌹 #mनिर्झरा 
#प्रेम 
#दिल_की_बात 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#yqlovequotes 
#yqhindi 
#lovepoetry 
#एहसास_मेरी_कलम_से
यह दिल बस इतना ही चाहता है
तुम्हारे दिल में अपनी जगह चाहता है

आये जब याद तुम्हें किसी अपने की
बस वो 'अपना' दिल बनना चाहता है

आँखें जब खुले सामने तुम ही हो बस
ऐसी हर एक सहर यह दिल चाहता है

माना कि मुश्किल है प्यार सिखाना तुमको
इस कठिन डगर को दिल नापना चाहता है

हो जाये जब भी दिल में एहसास प्रेम का
वो तुम्हारा एहसास ये दिल बनना चाहता है!
🌹 #mनिर्झरा 
#प्रेम 
#दिल_की_बात 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#yqlovequotes 
#yqhindi 
#lovepoetry 
#एहसास_मेरी_कलम_से