Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंचल इन हवाओं से पूछा उमड़ती इन घटाओं से पूछा

चंचल इन हवाओं से पूछा
  उमड़ती इन घटाओं से पूछा

 प्यासी इन निगाहों से पूछा
 बहकती इन अदाओं से पूछा 

कि तुझसे मिलने की ख्वाहिश से पूछा
  हर उस आजमाइश से पूछा
पूछा हमने हर गली चौराहे से
तुझ तक आने वाली हवाओं से पूछा खयाल तेरा ही करते रहे बस याद तुझे ही करते रहे बस मुकम्मल होने वाली दुआओं से पूछा धड़नकने बढ़ाती उन तमन्नाओं से पूछा
कि तेरी चाहत में फ्नाह हो जाना है
या अभी थोडा खुल के मुस्कुराना है ।
हर उस लम्हे से पूछा 
दूर जा रही उन ह्सरतो से पूछा
पैगाम तेरा वह लाई है क्या कि पैगाम तेरा वह लाई है क्या तुझसे मिलकर वह आई है क्या।।

©rooh #Thoughts 

#Nojoto #Love #Trending #EXPLORE #Thoughts #nazam #Poetry #Ka
चंचल इन हवाओं से पूछा
  उमड़ती इन घटाओं से पूछा

 प्यासी इन निगाहों से पूछा
 बहकती इन अदाओं से पूछा 

कि तुझसे मिलने की ख्वाहिश से पूछा
  हर उस आजमाइश से पूछा
पूछा हमने हर गली चौराहे से
तुझ तक आने वाली हवाओं से पूछा खयाल तेरा ही करते रहे बस याद तुझे ही करते रहे बस मुकम्मल होने वाली दुआओं से पूछा धड़नकने बढ़ाती उन तमन्नाओं से पूछा
कि तेरी चाहत में फ्नाह हो जाना है
या अभी थोडा खुल के मुस्कुराना है ।
हर उस लम्हे से पूछा 
दूर जा रही उन ह्सरतो से पूछा
पैगाम तेरा वह लाई है क्या कि पैगाम तेरा वह लाई है क्या तुझसे मिलकर वह आई है क्या।।

©rooh #Thoughts 

#Nojoto #Love #Trending #EXPLORE #Thoughts #nazam #Poetry #Ka
kumarivinita7306

rooh

Silver Star
New Creator