White 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 ज़िन्दगी का ख्वाब , ज़िन्दगी का गुलाब 💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 मेरी जवानी का ख्वाब बन जाना मेरे हुनर का गुलाब बन जाना तपड़ते हैं मेरे अल्फाज़ तेरे हुस्न के बारे में लिखने को तुम मेरी मोहब्बत की किताब बन जाना मेरी रूह का शबाब बन जाना जो चक लूँ अपनी आँखों से , ऐसी शराब बन जाना याद रखूँ जिस बात को मैं अपने बुढ़ापे तक तुम मेरे इश्क़ का ऐसा हिसाब बन जाना मेरे वास्ते ख़ुदा का रुबाब बन जाना दिल में उठे हर सवाल का जवाब बन जाना जो हमेशा - हमेशा के लिए मेरा हो जाए ऐ मेरे सनम , तुम मेरी शायरी से भी लाजवाब बन जाना 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 मोहब्बत का रुबाब 🌟♥️ ♥️🌟 मोहब्बत का शबाब 🌟♥️ #good_night #Sethiji #8Nov #Trending