Nojoto: Largest Storytelling Platform

# महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति म | Hindi Video

महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला का हुआ समापन 

 कार्यक्रम में आयी हजारों की भीड़ को लोक कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया तथा  तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मेला परिसर गुंजाएमान रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ बी.पी. शाही, डॉ के.एम. सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने महाराजा सुहेलदेव देव की अश्वरोही प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेले में सर्वोत्तकृष्ट स्टाल लगाने वालों में से कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच प्रथम, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच द्वितीय, सहायक निदेशक रेशम को तृतीय एवं सभी स्टालों में सर्वश्रेष्ठ स्टाल हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बहराइच को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओेर उद्यान विभाग की ओर 26 प्रगतिशील कृषकों को सांसद बहराइच श्री गोड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
किसान मेले को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच श्री गोड़ ने सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे, भारत माता की जय का नारा भी लगवाया और कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि भारत के कृषकों की आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हो। वक्ता द्वय ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में विराट कृषक मेला आयोजित करने के लिए वक्ता द्वय ने कृषि विभाग विशेष कर उप निदेशक कृषि के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषकों का आहवान किया कि कृषक मेले में लगाएं गए स्टालों का अवलोकन कर भरपूर लाभ उठाएं। मा. सांसद श्री गोड़ ने उपस्थित किसानों का आहवान किया कि आज जो किसान सम्मानित हुए है वे सभी किसान अपने आस-पास के 10-10 किसानों को अपने घर बुलाकर उन्हें श्रीअन्न कोदों, सांवा, ज्वार बाजरा, कुटकी, कंगनी, केना, रागी (मिलेट्स) तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचार के माध्यम से आय दोगुनी करने के गुर सिखाएंगें। जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ सके तथा एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। सांसद श्री गोड़ ने इतने बड़े किसान मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, केबीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी.पी. शाही की प्रशंसा की। उक्त के अतिरिक्त सांसद श्री गोड़ ने जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय कृषि प्र
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon7

महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला का हुआ समापन कार्यक्रम में आयी हजारों की भीड़ को लोक कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया तथा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मेला परिसर गुंजाएमान रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ बी.पी. शाही, डॉ के.एम. सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने महाराजा सुहेलदेव देव की अश्वरोही प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेले में सर्वोत्तकृष्ट स्टाल लगाने वालों में से कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच प्रथम, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच द्वितीय, सहायक निदेशक रेशम को तृतीय एवं सभी स्टालों में सर्वश्रेष्ठ स्टाल हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बहराइच को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओेर उद्यान विभाग की ओर 26 प्रगतिशील कृषकों को सांसद बहराइच श्री गोड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान मेले को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच श्री गोड़ ने सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे, भारत माता की जय का नारा भी लगवाया और कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि भारत के कृषकों की आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हो। वक्ता द्वय ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में विराट कृषक मेला आयोजित करने के लिए वक्ता द्वय ने कृषि विभाग विशेष कर उप निदेशक कृषि के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषकों का आहवान किया कि कृषक मेले में लगाएं गए स्टालों का अवलोकन कर भरपूर लाभ उठाएं। मा. सांसद श्री गोड़ ने उपस्थित किसानों का आहवान किया कि आज जो किसान सम्मानित हुए है वे सभी किसान अपने आस-पास के 10-10 किसानों को अपने घर बुलाकर उन्हें श्रीअन्न कोदों, सांवा, ज्वार बाजरा, कुटकी, कंगनी, केना, रागी (मिलेट्स) तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचार के माध्यम से आय दोगुनी करने के गुर सिखाएंगें। जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ सके तथा एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। सांसद श्री गोड़ ने इतने बड़े किसान मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, केबीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी.पी. शाही की प्रशंसा की। उक्त के अतिरिक्त सांसद श्री गोड़ ने जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय कृषि प्र #न्यूज़

27 Views