गर वक़्त मिले तुमको, रूह मेरे हवाले कर देना। तेरी बाहों मे खो जाउगा बाहों में मुझकॊ भर लेना। गर वक़्त मिले तुमको, कभी थक के पास बैठ जाना, खुद को मुसाफिर, मुझको ठंडी छाव समझ जाना। गर वक़्त मिले तुमको....... #meradard #garwaqtmiletumko #youtubevideo