Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस आधुनिक भागती दुनिया में आपके जैसा ही जीवन साथी

इस आधुनिक भागती दुनिया में आपके जैसा ही जीवन साथी मिलना बहुत सुखद बात है,
अक्सर लोगों से सुनते अपने से विपरीत इंसान को चुनना चाहिए समझ नहीं आया क्यों? 
अपने से विपरीत इंसान को सोचते समझते उसके मुताबिक चलते कितना संघर्ष होता होगा ना,
खैर फिलहाल में जीवन साथी ढूँढ़ने के संघर्ष से दूर हूँ यही फिलहाल के लिए अच्छी बात है,
पर उन सबके लिए दुआ जो की जीवन साथी चुन चुके या चुनने वाले  हैं।

©Priya Gour
  ❤🌸
#जीवनसाथी 

#26oct 10:30
#Connections