Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक भक्त थे, उन्होंने 20 साल तक लगातार भगवत गीता जी

एक भक्त थे, उन्होंने 20 साल तक लगातार भगवत गीता जी का पाठ किया। अंत में भगवान ने उनकी परीक्षा लेते हुए कहा- 'अरे भक्त! तू सोचता है कि मैं तेरे गीता के पाठ से खुश हूँ, तो ये तेरा वहम है। मैं तेरे पाठ से बिलकुल भी प्रसन्न नही हुआ। जैसे ही भक्त ने सुना तो वो नाचने लगा, और झूमने लगा। भगवान ने कहा- 'अरे! मैंने कहा कि मैं तेरे पाठ करने से खुश नही हूँ- 'तू नाच रहा है।' भक्त बोला- 'भगवन्! आप खुश हो या नहीं हो, ये बात मैं नही जानता लेकिन मैं तो इसलिए खुश हूँ कि आपने मेरा पाठ कम से कम सुना तो सही, इसलिए मैं नाच रहा हूँ।"

©Jasmine of December
  #Bhaag #krishna_flute #Krishna #reading #Feel #Nojoto #writer