Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब माँ की आँखों में आँसू आते हैं। तब बच्चे की आँखे

जब माँ की आँखों में आँसू आते हैं।
तब बच्चे की आँखें भी भर आती हैं।
माँ का दर्द बच्चे को अपने सीने में महसूस होता है।
उसकी मुस्कान
बच्चे के लिए सबसे बड़ी मंजिल होती है।
भगवान भी परेशान हो जाता है
कि किसकी मन्नत पूरी करूं।
यहाँ माँ कहती है
मुझे उसके हिस्से की सारे दुख दर्द दे दो।
यहाँ बच्चा कहता है
मेरी हिस्से की सारी खुशियां मेरी मां की झोली में भर दो।

©Lovely Sony® #maaa
#life® 

#motherlove
जब माँ की आँखों में आँसू आते हैं।
तब बच्चे की आँखें भी भर आती हैं।
माँ का दर्द बच्चे को अपने सीने में महसूस होता है।
उसकी मुस्कान
बच्चे के लिए सबसे बड़ी मंजिल होती है।
भगवान भी परेशान हो जाता है
कि किसकी मन्नत पूरी करूं।
यहाँ माँ कहती है
मुझे उसके हिस्से की सारे दुख दर्द दे दो।
यहाँ बच्चा कहता है
मेरी हिस्से की सारी खुशियां मेरी मां की झोली में भर दो।

©Lovely Sony® #maaa
#life® 

#motherlove
lovelysony4304

Lovely Soni

Bronze Star
New Creator