Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry एक कॉमन fb id बनाई थी हम दोनों ने, जिस

#OpenPoetry एक कॉमन fb id बनाई थी हम दोनों ने, जिसके password  हम  दोनों के पास थे और उस I'd का इस्तेमाल साल में सिर्फ दो बार किया जाता था
पहला मेरे जन्मदिन पर और दूसरा उसके जन्म दिन पर।
उसके जन्मदिन पर मैं उसे bday wish करता तो वो reply में मुझे thnku कहती।उसके thnku के बाद मैं सिर्फ पार्टी लिखता,जवाब में वो सिर्फ 'gift' लिखती।उसका ये जवाब  देख कर मुझे लगता कि मैं ये पहले से जानता था ये सोच कर मेरे चहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती, मैं फिर 'पहले पार्टी' टाइप करता जवाब में वो भी मुझे 'पहले गिफ्ट' लिखकर भेज देती,उसको भी मेरे जवाब मुझसे पहले पता चल जाते थे ।इस बात का मुझे तब पता चला जब मेरे 'पहले पार्टी' लिखने से पहले ही उसने 'पहले गिफ्ट' लिखकर मुझे भेजा ।फिर ये सिलसिला १०-१५ मिनट तक चलता। आखिर में वो हारकर 'अच्छा क्या खाओगे' लिखती और मैं 'कुछ नहीं ' कह कर बात को खतम कर देता।
मेरे जन्मदिन पर भी ये ही सारी बातें होती। बस इस बार उसकी जगह मैं होता और मेरी जगह वो,यानी इस बार हारकर मुझे लिखना पड़ता ' अच्छा क्या खाओगी' और वो 'कुछ नहीं' लिख कर बात खतम कर देती।
मैं अब भी हर साल उसको bday wish का संदेश भेजता हूँ  पर अब उस तरफ से कोई reply नहीं आता
शायद वो  password भूल गई है या फिर मुझे....... या तो पढ़े ना, पढ़े तो feel  के साथ....
#OpenPoetry एक कॉमन fb id बनाई थी हम दोनों ने, जिसके password  हम  दोनों के पास थे और उस I'd का इस्तेमाल साल में सिर्फ दो बार किया जाता था
पहला मेरे जन्मदिन पर और दूसरा उसके जन्म दिन पर।
उसके जन्मदिन पर मैं उसे bday wish करता तो वो reply में मुझे thnku कहती।उसके thnku के बाद मैं सिर्फ पार्टी लिखता,जवाब में वो सिर्फ 'gift' लिखती।उसका ये जवाब  देख कर मुझे लगता कि मैं ये पहले से जानता था ये सोच कर मेरे चहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती, मैं फिर 'पहले पार्टी' टाइप करता जवाब में वो भी मुझे 'पहले गिफ्ट' लिखकर भेज देती,उसको भी मेरे जवाब मुझसे पहले पता चल जाते थे ।इस बात का मुझे तब पता चला जब मेरे 'पहले पार्टी' लिखने से पहले ही उसने 'पहले गिफ्ट' लिखकर मुझे भेजा ।फिर ये सिलसिला १०-१५ मिनट तक चलता। आखिर में वो हारकर 'अच्छा क्या खाओगे' लिखती और मैं 'कुछ नहीं ' कह कर बात को खतम कर देता।
मेरे जन्मदिन पर भी ये ही सारी बातें होती। बस इस बार उसकी जगह मैं होता और मेरी जगह वो,यानी इस बार हारकर मुझे लिखना पड़ता ' अच्छा क्या खाओगी' और वो 'कुछ नहीं' लिख कर बात खतम कर देती।
मैं अब भी हर साल उसको bday wish का संदेश भेजता हूँ  पर अब उस तरफ से कोई reply नहीं आता
शायद वो  password भूल गई है या फिर मुझे....... या तो पढ़े ना, पढ़े तो feel  के साथ....
nikeshyadav1747

Nikesh Yadav

New Creator