Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलबी दोस्त ना मतलबी दोस्त चाहिए ना मतलब का प्यार

मतलबी दोस्त ना मतलबी दोस्त चाहिए ना मतलब का प्यार चाहिए
गिने चुने ही सही पर दुश्मन भी दिलदार चाहिए

खुद के समय आने पर हर कोई मतलबी बन जाता है
छिपा चेहरा भी वक्त आने पर अपना असल रंग दिखता है

ना मक्कारी ना फरेब हम दिल से रिश्ते निभाते है
तुम छुरा घोंप चले जाओगे हम फिर भी तुम्हे देख मुस्काते है

क्युकी मतलबी बनने के पीछे तुम्हारी कोई तो वजह होगी
मै प्रेम करू मरते दम तक इससे बड़ी उसके लिए क्या सजा होगी। #मतलबी_दोस्त #day27#sad 😔😔
मतलबी दोस्त ना मतलबी दोस्त चाहिए ना मतलब का प्यार चाहिए
गिने चुने ही सही पर दुश्मन भी दिलदार चाहिए

खुद के समय आने पर हर कोई मतलबी बन जाता है
छिपा चेहरा भी वक्त आने पर अपना असल रंग दिखता है

ना मक्कारी ना फरेब हम दिल से रिश्ते निभाते है
तुम छुरा घोंप चले जाओगे हम फिर भी तुम्हे देख मुस्काते है

क्युकी मतलबी बनने के पीछे तुम्हारी कोई तो वजह होगी
मै प्रेम करू मरते दम तक इससे बड़ी उसके लिए क्या सजा होगी। #मतलबी_दोस्त #day27#sad 😔😔
smitaishu8349

s....ishu

New Creator