Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत खफा हो जिंदगी,मेरे हालातों को समझ, जानता है सार

मत खफा हो जिंदगी,मेरे हालातों को समझ,
जानता है सारी सच्चाई मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

काबिलियत पर मेरे शक था हर किसी को,
असलियत से मेरी वाकिफ था,मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

सारे अध्यापकों से ठुकराया गया, दुत्कारा गया,
मेरी सजा में बराबर का हकदार हैं मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

जब परीक्षा की आती, कतरातता था बहुत, 
मेरे कठिन हालातों का गवाह, मेरी क्लास रूम का वो बैंच। चलो कुछ गुज़री हुई यादें ताज़ा करते हैं
बीते हुए लम्हों से एक मुलाक़ात करते हैं

मेरे क्लासरूम की वो बेंच कभी साम्राज्य था मेरा
बड़े अरसे बाद आज शब्दों कुछ गुफ़्तुगू करते हैं

(स्वतंत्र होकर लिखें)
#yqbaba #yqdidi #classroom #memories life #shayari #inspiration #emotions
मत खफा हो जिंदगी,मेरे हालातों को समझ,
जानता है सारी सच्चाई मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

काबिलियत पर मेरे शक था हर किसी को,
असलियत से मेरी वाकिफ था,मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

सारे अध्यापकों से ठुकराया गया, दुत्कारा गया,
मेरी सजा में बराबर का हकदार हैं मेरी क्लास रूम का वो बैंच।

जब परीक्षा की आती, कतरातता था बहुत, 
मेरे कठिन हालातों का गवाह, मेरी क्लास रूम का वो बैंच। चलो कुछ गुज़री हुई यादें ताज़ा करते हैं
बीते हुए लम्हों से एक मुलाक़ात करते हैं

मेरे क्लासरूम की वो बेंच कभी साम्राज्य था मेरा
बड़े अरसे बाद आज शब्दों कुछ गुफ़्तुगू करते हैं

(स्वतंत्र होकर लिखें)
#yqbaba #yqdidi #classroom #memories life #shayari #inspiration #emotions
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator